Delhi Capitals lost their third consecutive game of the tournament as SRH defeated them by a massive margin. DC opted to chase on a tricky surface and the decision was proved wrong by some attacking cricket from SRH openers. Wriddhiman Saha and David Warner played extraordinary innings to provide SRH with a rapid start and they didn’t lose the momentum till the very end.
दुबई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 47वें मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद की 12 मैचों में ये पांचवी जीत है और इस जीत के साथ ही टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई होने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। तो वही दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ टीम अंक तालिका में अब भी तीसरे नंबर पर काबिज है। इस मैच की बात करें तो दिल्ली कभी भी मैच में फ्रंट फुट नहीं थी, पहले ओवर की पहली गेंद से ही हैदराबाद ने अपनी पकड़ बनायीं हुई थी, इस मैच में श्रेयस अय्यर और उनकी टीम ने कुछ गलतिया की जिसकी वजह से टीम को हार मिली, तो चलिए इस वीडियो में हम आपको दिल्ली द्वारा की गयी वो 3 गलतियों के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से हैदराबाद को आसानी से ये मैच जीतने का मौका मिल गया।
#IPL2020 #DCvsSRH #ShreyaIyer